संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिला जज रविन्द्र विक्रम सिंह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट नं०-2/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज जिला कारागार (घुर्गा), सोनभद्र का औचक निरीक्षण किया गया, इस दौरान साथ में ट्रेनी न्यायिक अधिकारी भी उपस्थित रहे, निरीक्षण के दौरान पाठशाला में बन्दियों हेतु सुबह का भोजन तैयार किया जा रहा था, जिसकी गुणवत्ता मानक के अनुसार सही पायी गयी। निरीक्षण के दौरान कारागार चिकित्सालय में भर्ती बन्दियों की बीमारी आदि के सम्बन्ध में जेल प्राधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई तथा बन्दियों से उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया। इस दौरान कारागार की बैरकों की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था दिन एवं रत्रि शौचालय, स्नान व्यवस्था आदि को बहुत बारीकी से चेक किया गया, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं पायी गयी, माननीय जिला जज द्वारा बन्दियों को कारागार में कार्य करने के बदले मिलने वाली मजदूरी आदि के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। कारागार की बैरकों में निरूद्ध बन्दियों की बैरकों के अन्दर जाकर उनके रहन-सहन, बिस्तर, इन्डोर गेम व आउट डोर गेम के साथ-साथ विचार परिवर्तन हेतु संचालित किये जा रहे कार्यक्रम, विधिक सेवा, बिना शुल्क के अधिवक्ता आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जे०पी०दूबे जेलर, डिप्टी जेलर शशांक व गौरव कुमार एवं अन्य कारागार कार्मियों के साथ डिप्टी चीफ (एल0ए0डी0सी0) सत्यारमन त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।