संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट सं०-2/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेन्द्र यादव ने अवगत कराया कि माननीय जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र विक्रम सिंह, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा 13 जुलाई,2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विशिष्ट विषय आपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 एन0आई0 एक्ट के बाद बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाये, पारिवारिक वादों, श्रम वादों, भूमि अधिग्रहण वादी विद्युत एवं जल बिल (excluding non-compoundable), सर्विस में वेतन एवं भत्तों से सम्बन्धित एम सेवानिवृतिक परिलाभों से सम्बन्धि विवाद, राजस्व वाद (केवल माननीय उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालयों में लम्बित बाद), अन्य सिविल बादों (किराया. सुखाविकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद) से सम्बबिधत मामलों के साथ साथ सुलह योग्य प्री-लिटिगेशन मामलों को भी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु आज अपरान्ह 01.00 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारियों की एक बैठक की गयी, बैठक में प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, सोनभद्र राजेन्द्र सिंह, विशेष न्यायाधीश (पाक्सो), अमीत वीर सिंह, सहदेव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), सोनभद्र, कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र आलोक यादव सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें। इस दौरान जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगमी 13 जुलाई,2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों में नोटिस का तामीला सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में न्यायालयों में लम्बित मामलों एवं सुलह योग्य प्री-लिटीगेशन स्तर पर मुकदमों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराने पर बल दिया गया।