संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। औद्योगिक संस्थान बिड़ला कार्बन इंडिया लिमिटेड के सीएसआर विभाग एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में कंपनी परिसर के लर्निंग सेंटर हॉल में गुरुवार को स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 52 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रक्त जांच एवं दवा वितरण किया गया। कंपनी के ईआर हेड मांजरेकर पांडेय ने चिकित्सकों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। चिकित्सा शिविर में ईएसआई कार्ड धारक 52 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में आये कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय के डॉ ऋषिमणि त्रिपाठी ने कैंप में आए लोगों को आधुनिक जीवन शैली से पैदा होने वाली खतरनाक बीमारियों से बचने और स्वस्थ रहने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई, उन्होंने ईएसआईसी स्कीम के तहत विभिन्न प्रकार के लाभ के बारे में भी बीमांकितों को अवगत कराया। शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी जांच भी की गई और उन्हें स्वस्थ रहने के बारे में सलाह दी गई। इस दौरान डॉ ओंकार यादव, डॉ ब्रजेश मौर्य, डॉ प्रशांत गौतम आदि लोग मौजूद रहे।