संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 एवं उप निर्चाचन विधान सभा दुद्धी को सकुशल संपन्न कराने हेतु मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान कराने हेतु कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया दिव्यांग पी0डब्लू0डी0 मतदाता-333, बजुर्ग (85 प्लस)-272 के लिए 55 पोलिगं पार्टीयों द्वारा मतदान कराया गया। प्रत्येक टीम में मतदान कराने के लिए 02 कर्मचारी, 01 माइक्रो आवजर्वर, 02 सुरक्षा कर्मी तथा 01 वीडियोंग्राफर लगाया गया है। समस्त पार्टियों को मतदाता सूची, रूट चार्ट स्टेशनरी, मोहर आदि उपलब्ध कराई गयी है। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता जो आज दिनांक 22 मई 2024 को मतदान करने से वंचित रह जाएंगे उन्हें पोलिंग पार्टियों द्वारा दिनांक 24 मई 2024 को घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा।