मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के बैनर तले हुई पत्रकार गोष्ठीसी एवं परिचय पत्र वितरण।
जिला इकाई सोनभद्र के सदस्यों को वितरित किया गया फोरम का आई कार्ड।
पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए फोरम की जिला इकाई द्वारा मिथिलेश प्रसाद दिवेदी का किया गया सम्मान
विशेष संवाददाता द्वारा।
सोनभद्र। पत्रकारिता समाज सेवा का सबसे सशक्त मार्ग है। ईमानदारी से की गई पत्रकारिता समाज के शोषित पीड़ित वर्ग का कल्याण करने का काम करती है इसलिए पत्रकारों को बहुत ही ईमानदारी से अपनी कलम देश और समाज के लिए चलानी चाहिए। उक्त बातें मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) जिला इकाई सोनभद्र के बैनर तले आयोजित पत्रकार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद फोरम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने किया और संचालन पत्रकार रोहित कुमार त्रिपाठी ने किया। गोष्ठी के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा मां सरवस्ती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवम पुष्प अर्पित करके किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवम जिला अध्यक्ष के हाथो बैठक में शिरकत कर रहे सभी पत्रकारों को मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) द्वारा जारी आई कार्ड वितरित किया गया।कार्ड वितरण के बाद जिला इकाई सोनभद्र के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि मिथिलेश प्रसाद दिवेदी को श्री राम नाम का फटका और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए फोरम के जिला इकाई के संरक्षक एवम आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राकेश शरण मिश्र ने गोष्ठी को आयोजित करने के लिए जिला इकाई सोनभद्र के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में ईमानदारी से पत्रकारिता करना और पत्रकार धर्म का पालन करना बहुत ही कठिन हो गया है और ईमानदारी की पत्रकारिता करने वाले गिनती के ही पत्रकार है।इसलिए आज हम पत्रकारों की जिम्मेदारी बनती है कि पत्रकारिता को समाज सेवा का माध्यम बनाकर अपनी लेखनी सदा समाज हित को प्रमुखता देते हुए ही चलाए। फोरम के जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने गोष्ठी में आए हुए पत्रकारों का स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) की जिला इकाई सोनभद्र सदैव पत्रकारों के हित के लिए दमदारी से आवाज बुलंद करती रही है और आगे भी पत्रकारों की हर मुश्किल में उनके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। फोरम के जिला इकाई सोनभद्र के महामंत्री पंकज कुमार पांडेय ने गोष्ठी में उपस्थित पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्य अतिथि जो मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष है के मार्गदर्शन में विगत कई वर्षों से पत्रकारों का यह संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रहा है और आगे भी कार्य कार्य रहेगा। इसके अलावा बैठक में उपस्थित पत्रकारों में मुख्य रूप से डा रमेश कुशवाहा, संजीव कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, संजय सिंह एवम प्रमोद गुप्ता ने भी पत्रकारिता विषय पर अपने अपने प्रभावी विचार व्यक्त किया।