संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता पिंक स्कूटी रैली को हरी झंण्डी दिखाकर किये रवाना।
जनपद में मतदाता जागरूकता पिंक स्कूटी रैली की रही गूज ‘‘01 जून को होगी वोटों की धूम।
मतदाता जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर बढ़ौली चैक चैराहा से होते हुए नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से होते हुए डायट परिसर पहुंची।
मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से जन-जन को मतदान करने हेतु किया गया जागरूक।
सोनभद्र।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट परिसर से लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को 01 जून को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील हेतु महिला शिक्षकों ने पिंक स्कूटी मतदाता जागरूकता रैली निकाली, मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया मतदाता जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर बढौली चैक चैराहे होते हुए नगर पालिका के विभिन्न वार्डो में होते हुए डायट परिसर पहुंची, रैली को रवाना करने के पूर्व जिलाा निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलायी इस दौरान भारी संख्या में जनमानस और स्कूल के शिक्षक- शिक्षकायें उपस्थित रहें। इस दौरान रैली में सम्मलित शिक्षकाओं ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से जन मानस से मतदान करने की अपील की आओ मिलकर अलख जगाए शत प्रतिशत मतदान करें, सोनभद्र ने ठाना है 01 जून को वोट डालने जाना है अपना कर्तव्य निभाना है, जन-जन का ये नारा है मतदान अधिकार हमारा है लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाए मतदान करने अवश्य जायेगें, हे मतदाता वोट देकर तुम बनो भाग्य विधाता, 01 जून मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाये, जब भी वोट डालने जाएं, पहचान पत्र साथ में आएं, वोट डालने बूथ पर जाएं, लोकतंत्र का पर्व मनाएं के नारे से नगर की सड़कें गूंजती रहीं, मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से जन-जन को जागरूक किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 मेे लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाता देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए 01 जून को अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर मतदान करने हेतु अवश्य जाये और देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायें। 01 जून को जनपद के सभी मतदाता घरों से निकलकर निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करें, मतदाता बिना किसी डर व दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पिंक मतदाता जागरूता रैली सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों मतदान करने की अपील की जा रही है। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक आर0पी0 यादव, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशू शेखर शर्मा, अपर सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, बीईओ घोरावल अशोक कुमार सिंह, बीईओ रावर्टसगंज धन्नजय कुमार, महिला संवर्ग जिलाध्यक्ष साधना सांरग, जिला उपाध्यक्ष शीतल दहलान, ममता पांडेय, शशिबाला सिंह, कोमल शाहू, संध्या, अमृता सिंह, वैशाली, नेहा आदि रही।