संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दिनांक 13.04.2024 को वादी मुकदमा सुनील कुमार खनिज मोहर्रिर /लिपिक , खनिज विभाग, सोनभद्र की सूचना पर कि वाहन सं0 यूपी 64 एच 9415 (12 चक्का) के चालक व वाहन स्वामी के भाई सूरजीत सिंह उर्फ भरत द्वारा खनन बैरीयर पर बिना चेक कराये वाहन को आगे बढा दिये जिसका पिछा कर चुर्क तिराहे के पास रोककर वाहन पर लदे उपखनिज गिट्टी के सम्बन्ध में वाहन चालक से अभिलेख/परिवहन प्रपत्र माँगा गया तो मौके पर म0प्र0 राज्य के खनन पट्टाधारक श्री दौलत सिंह बघेल द्वारा निर्गत परिवहन प्रपत्र प्रस्तुत किये व खनिज सम्पदा कि चोरी कर धोखाधड़ी से उ0प्र0 राज्य कि गिट्टी में मध्यप्रदेश का परिवहन प्रपत्र व आई0एस0पी0टी0 लेकर पासर सुधान्शु मिश्रा के सहयोग से परिवहन करके राजस्व की क्षति करके सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय मु0अ0सं0 266/24 धारा 379,411,420 भादवि व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उप खनिज नियमावली 2021, 4/21 खान व खनिज अधिनियम 1957 व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 पंजीकृत किया गया। डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व अवैध खनिज के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त में 02 नफर अभियुक्तगण 01. धर्मेन्द्र पुत्र कुमार नि0 लोहरा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष, 02. सुरजीत सिंह उर्फ भरत पुत्र मिठाईलाल नि0 लोहरा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 33 वर्ष को दिनांक 13.04.24 को समय 04.30 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. धर्मेन्द्र पुत्र कुमार नि0 लोहरा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष ।
2. सुरजीत सिंह उर्फ भरत पुत्र मिठाईलाल नि0 लोहरा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 33 वर्ष ।
*पुलिस टीम का विवरण –*
1- उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव थाना रा0गंज सोनभद्र ।