संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
सोनभद्र – पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व अवैध खनिज के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 75/2024 धारा- 379,411,420,468,120बी भादवि व 4/21 खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम में वांछित अभियुक्त गण 1. वाहन चालक रामनरेश यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी बेलखडा थाना अहरौरा जनपद- मीरजापुर, 2. मकरध्वज पुत्र महावीर निवासी सुकृत थाना राबर्ट्सगंज जनपद- सोनभद्र, 3. चन्द्रेश पुत्र राजेश निवासी टिसौरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को शनिवार को सुबह 7:00 बजे चोपन से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं वांछित 19 अभियुक्त गण जिसमें वाहन स्वामी/ चालक / क्रशर प्लांट मालिक / पट्टाधारक/ आई.एस.टी.पी निर्गत करने वाले कर्मचारी के धरपकड़ के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक , उ0नि0 राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी डाला ,हे0का0 हरी सिंह यादव चौकी डाला हे0का0 मनोज कुमार चौकी डाला ,का0 जोगेन्द्र कुमार चौकी डाला थाना चोपन सामिल रहे।