संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र-: आगामी श्री हनुमान जयंती पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए स्थानीय नगर के मिश्रा मोड़ के समीप गुरूवार की शाम एक प्रतिष्ठान पर हनुमान सेवा समिति की कामकाजी बैठक नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी दिनेश जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई समिति के संरक्षक रामनरेश पाठक,संजय मित्तल,मुकेश जैन,सुधीर सिंह,दिनेश जैन,पवन शर्मा की उपस्थिति में समिति का पुनर्गठन करते हुए सर्वसम्मति से नवीन योजना के अनुसार गिरीश तिवारी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई उपाध्यक्ष के लिए सुदर्शन मिश्रा, कृपाशंकर चौबे, गब्बु शुक्ला महामंत्री के लिए विनीत पांडे व मनीष तिवारी सलाहकार सचिव अजय दुबे,शरद पांडेय व राकेश राय वहीं कोषाध्यक्ष जगदीश तिवारी को बनाया गया बैठक में प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 23 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें वैदिक रीति परंपरा के अनुसार पूजन हवन श्री रामचरित मानस का संगीतमय अखंड पाठ व भंडारे को लेकर परिचर्चा की गयी इस अवसर पर सुरेश सिंह, संतोष त्रिपाठी,मंगल जायसवाल,रामु गोंड़,गुड्डु पटेल, अवनीश पांडेय सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।