ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र ।
विधायक खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री जी ने प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित।
मुख्यमंत्री जी ने 698 करोड़ रूपये की 129 विकास परियोजनाओं का बटन दबाकर किये लोकार्पण एवं शिलान्यास।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों के अन्दर विकास के नित्य नये प्रतिमान हो रहे हैं स्थापित- मुख्यमंत्री
सोनभद्र। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने आज डायट परिसर उरमौरा सोनभद्र में आयोजित विधायक खेल महाकुंभ के समापन समारोह में सम्मिलित हुए, इस दौरान मुख्यमंत्री जी के समक्ष रस्साकसी के अमृत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, इस दौरान सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन सांस्कृतिक प्रतियोगिता वं बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, मुख्यमंत्री जी ने प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किये इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने बटन दबाकर 129 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किये, जिनकी कुल लागत 698 करोड़ रूपये है, इसमें 68 परियोजनाओं का लोकार्पण, जिनकी लागत लागत 356 करोड़ 69 लाख है तथा 61 परियोजनाओं का शिलान्यास जिनकी लागत 341 करोड़ 45 लाख रूपया है। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने विधायक खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों को शिल्ड व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किये, जिसमें खो-खो प्रतियोगिता में अल्का कुमारी राबर्ट्सगंज, कबड्डी बालिका वर्ग में साधना, बालीबाल बालक वर्ग में सोनू, कैरम बालक वर्ग में सुप्रिया सिंह, शतरंज बालक वर्ग में आयुष सिंह, अमृत खेल रस्साकसी में आलोक कुमार चतुर्वेदी, 100 मीटर दौड़ में सुमन, 200 मीटर दौड़ में अंजुला, 400 मीटर दौड़ में खुश्बू को प्रथम विजेजा के रूप में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किये। संास्कृतिक प्रतियोगिता में नीतिशा विश्वकर्मा को प्रथम स्थान, रिचा त्रिपाठी को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला अपने जिवाश्म पार्कों, गुफा चित्रों, खनिज और बिजली संयंत्रों के साथ ही पर्यावरण, सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से जल एवं वन से परिपूर्ण महत्वपूर्ण जनपद है, जिसमें अपार सम्भावनाए विद्यमान है, इसे देश की उर्जा राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। इस जनपद में लगभग 12 हजार मेगावाट विद्युत का उत्पादन भी हो रहा है, यहाँ का शिवद्वार मन्दिर 11वीं शताब्दी का एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है, माँ विन्ध्यवासिनी, बाबा विश्वनाथ मन्दिर, माँ ज्वालामुखी देवी मन्दिर, माँ मुण्डेश्वरी माता मन्दिर के चतुष्कोणीय आवरण के बीच ये पूरा जनपद अवस्थित है, सोनभद्र को अपनी विशेष जनाकंकीय स्थिति एवं भौगोलिक दशा के कारण देश का स्वीट्जर लैंड बनने की काबिलियत रखता है, यहाँ का सोन प्वाइंट मिनी गोवा, खंता जैसे प्राकृतिक आवरण एवं जल प्रपात पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है एवं रोजगार की अपार सम्भावनाओं का सा्रेत है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत विकास के नित्य नये प्रतिमान तब स्थापित करेगा, जब उत्तर प्रदेश विकास करेगा, जब जनपद अपने मजबूती के साथ खड़ा रहेगा, केवल एक जगह के विकास से प्रदेश का विकास नहीं होगा, हमें सर्वांगीण विकास कीे रूप रेखा को बढ़ाना होगा, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ रोजगार, खेल-कूद की गतिविधियों को बढ़ाना होगा, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों के अन्दर विकास के नित्य नये प्रतिमान स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है, आज एक नया भारत काशी विश्वनाथ धाम के रूप में जाना जाता है, अयोध्या में 500 वर्षों की विरासत को संरक्षित करते हुए भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य कर एक भव्य रूप के स्वरूप का दर्शन करने का अवसर प्राप्त होता है, प्रयागराज की धरती पर सदी के महाकुंभ का दर्शन करने का भी सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, महाकुंभ में पिछले तीन दिवस में लगभग 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूर्ण्य के भागीदार बने हैं, अब हर कोई प्रयागराज आना चाहता है, हर कोई काशी आना चाहता है, हर कोई अयोध्या आना चाहता है, प्रधानमंत्री जी की विरासत और विकास की परिकल्पना का साकार रूप है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है और प्रधानमंत्री जी के कारण ही उत्तर प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कालेज की परिकल्पना साकार हो रही है यहां सोनभद्र के जनप्रतिनिधियों के प्रयास से जनपद सोनभद्र में मेडिकल कालेज संचालित हो रहा है, इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है और यहां के पौराणिक स्थलों का पूर्णोंद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा, सोलर पावर के माध्यम से जनपद को ग्रीन एनर्जी के रूप में विकसित करने का काम करेंगें, यहां के लोगों को यहां पर ही रोजगार मिले, इसके लिए भी कार्य किया जायेगा, मैं विधायक सदर को भी धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने विधायक महाकंुभ खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया, इस प्रतियोगिता में युवा सीनियर सिटिजन बालक, बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, रस्साकसी प्रतियोगिमा में 60 साल से अधिक सीनियर सिटिजन लोगों ने प्रतिभाग किया, जीवन केवल घुट-घुट कर जीने के लिए नहीं होता है जीवन जीवन्तता के लिए भी होता है, इसमें ज्ञान, परिश्रम और मनोरंजन भी सम्मिलित है, बालिकाओं ने कबड्ड़ी प्रतियोगिता में नगवां व राबर्ट्सगंज के बालिकाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया, यह प्रतियोगिता ग्राम पंचायत, ब्लाक स्तर, विधानसभा स्तर व उसके पश्चात जनपद स्तर पर आयोजित किये जाये, सभी विधायकगण अपने क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करें, इस विधायक महाकुंभ खेल कूद प्रतियोगिता में लगभग 11 हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है, जिसमें खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी, दौड़, कुश्ती, कैरम, शतरंज, 1647 प्रतिभागियों द्वारा खो-खो में, 1281 कबड्डी में, 909 बालीबाल में, 2073 दौड़ में, 255 कैरम में, 172 शतरंज में, 400 रस्साकसी में, 256 क्रिकेट में एवं 3700 निबन्ध/चित्रकला में, 145 गीत संगीत, 32 दृष्टिबाधित खिलाड़ियों का क्रिकेट, 32 जिलाधिकारी एकादश एवं विधायक एकादश क्रिकेट, 10 दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसके लिए मुख्यमंत्री जी ने जनपद सोनभद्र के समूह की महिलाओं द्वारा बकरी के दूध से साबून बनाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है, यहां अन्य कार्यक्रम भी संरचनात्मक तरीके से आगे बढ़ रहा है। जनपद सोनभद्र में 1 लाख 97 हजार 17 करोड़ का इन्वेस्ट एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किया गया है, इस एम0ओ0यू0 पर कार्य जनपद होगा, तो 40 हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें। डबल इंजन की सरकार इन कार्यक्रमों के साथ आगे बढ़ रही है, प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा से हर ब्लाक में मिनी स्टेडियम हो, गांव में खेल का मैदान हो, जनपद स्तर पर स्टेडियम हो, सरकार ने खेल कूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाये हैं, खासकर ओलम्पिक खेल में एकल मेडल स्वर्ण पदक जीतने पर 6 करोड़, रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ व कांस्य पदक जीतने पर 2 करोड़ रूपये की धनराशि दी जाती है, कामन वेल्थ्य,एशियन गेम्स में धनराशि दी जाती है, कामन वेल्थ्य में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी भी दी जाती है, राजकुमार पाल हाकी में मेडल जीतने पर डिप्टी एसपी का पद दिया गया। वनाधिकार अधिनियम के अर्न्तगत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व अन्य परम्परागत वन निवासियों को 16000 से अधिक पट्टों का वितरण किया गया और इन्हे खतौनी में भी अंकित करते हुए पट्टाधारकों को खतौनी वितरित की जा रही हैं। इसका लाभ इन्हे सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं प्राप्त होगी साथ ही अधिभोग अधिकार प्राप्त हो जाने पर इन्हे वन विभाग एवं स्थानीय जन के बीच सहयोग उत्पन्न होगा। इस अवसर पर राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड़, स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, विधायक सदर भूपेश चौबे जी ने भी विधायक खेल महाकुंभ के सम्बन्ध में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 25 दिसम्बर,2024 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर शुरू किया गया था, आज 16 जनवरी,2025 को खेल प्रतियोगिता का समापन किया जा रहा है प्रधानमंत्री जी द्वारा युवाओं के बीच पारम्परिक खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए इस विधायक खेल कूद महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल एम0एल0सी0 श्याम नारायण सिंह उर्फ विनित सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका पटेल, मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर, डी0आई0जी0 मीरजापुर, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा, भाजपा के जिला प्रभारी अनिल सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण एवं सम्मानित अधिकारीगण उपस्थित रहें।