संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहिया कुंड गांव में सोमवार को सायं लगभग चार बजे एक 60 वर्षीय राजबैगा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई है जिससे आस पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गाया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राबर्ट्सगंज सीओ सीटी राहुल पाण्डेय ने घटना की जानकारी लेकर मामले का जल्द ही अनावरण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। चोपन पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।वही उच्चाधिकारी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच में जूट गई है।मृतक के छोटे पुत्र सहादेव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक 60 वर्षीय जगधरन पुत्र स्वo दादू लाल बैगा निवासी बगबईसा, थाना चोपन, बैगा जाति में पुजारी का काम करता था।मृतक शादी विवाह जैसे शुभ कार्यों पर हल्दी, मंडप में पूजा पाठ कराता था।मृतक रविवार की सुबह लगभग 11 बजे लोहिया कुंड में खलिहान की पूजा कराने के लिए आया हुआ था।लेकिन सोमवार की शाम लोहियाकुंड के ही रिश्ते मे लगने वाले नाती ने लगभग चार बजे कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दिया।मृतक को दो पुत्र एवं छः पुत्री बताया जा रहा है। इस सन्दर्भ में चोपन थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।