संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट (सोनभद्र)। प्रेस क्लब रजि. रेणुकूट में आयोजित होली मिलन समारोह में पत्रकारों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, पिपरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व रेणुकूट चौकी इंचार्ज कमल नयन दुबे व आये हुए प्रशासन के लोगो का मंच के माध्यम से रेणुकूट प्रेस क्लब द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में रेणुकूट परिक्षेत्र का दीर्घायु लोग भी काफी मात्रा में उपस्थित थे। सभी दीर्घायु लोगो से श्री अमित कुमार ने फूलों की होली खेल भाव विभोर हो गए। इस कार्यक्रम में हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जन सम्पर्क अधिकारी यशवंत सिंह, सजल शाहा, प्रशान्त श्रीवास्तव व जी एम श्री राजेश इंदौलिया, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड से नितिशा सिंह, प्रभात ठाकुर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर होली मिलन समारोह में चार चांद लगा दिया। होली मिलन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अभय भार्गव, अनील द्रिवेदी, मणिशंकर सिन्हा, प्रमोद कुमार व सत्य प्रकाश पाण्डेय ने कविता पाठ कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष अभय भार्गव ने कहा कि होली के रंग प्रेम और सद्भाव का संदेश देते हैं। सभी मिलजुल कर होली मनाएं और एकता और सद्भाव की भावना को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारिता के साथ सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार मणिशंकर सिन्हा, शिव नरेश व अवधेश शुक्ला ने सभी को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व खुशीयों का पर्व है। उल्लास उमंग के साथ होली मनाएं। इससे पूर्व प्रेस क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेस क्लब अध्यक्ष अभय भार्गव ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश पाण्डेय ने किया। इस दौरान प्रेस क्लब के हित में योगदान दे रहे पत्रकारों आशीष श्रीवास्तव, डा अरुण गुप्ता, दिलीप पाण्डेय, दिनेश कुमार दुबे, आनंद गुप्ता, कृष्णा उपाध्याय, अशोक सिंह, अजीत कुशवाहा, मस्तराम मिश्रा, राकेश ओझा व बड़ी संख्या में अन्य पत्रकार तथा बब्बन सिंह, साधु सिंह, आर एएन सिंह, सूबेदार सिंह, प्रभु नारायण आदि लोग काफी संख्या में शामिल रहे।