संवाददाता- विजय कुमार अग्रहरी।
सलखन सोनभद्र। चोपन थाना गुरमा पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग स्थित मारकुंडी अवयी फासिल्स पार्क मुख्य गेट के समीप रविवार दोपहर के लगभग मारकुंडी से चोपन की ओर तेज रफ्तार से जा रही टीपर एवं बाईक सवार साईड लेने के चक्कर में टीपर के चपेट में आने दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये।मौके पर पहची गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी दोनो घायल युवकों चोपन चिकित्सालय भेज दिया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार मारकुंडी से मोटर साईकिल सवार काजु केशरी 17 वर्ष पुत्र गोपाल केशरी एवं सुरज केशरी 22 वर्ष अनिल केशरी दोनों किसी काम से चोपन जा रहे थे।कि तेज रफ्तार से रावर्टसगंज से चोपन की ओर जा रही टीपर के चपेट में आने दोनो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये।वहीं काजू केशरी के सर में और सुरज केशरी के दाहिना पैर के जघे में गम्भीर रुप से चोट लगाने से घायल हो गए मोके पर पहुंचे सुरेश चन्द्र व्दिवेदी चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ दोनों घायल युवकों एम्बुलेंस से चिकित्सालय भेज दिया।