संवाददाता। मिथीलेश कुमार
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बाड़ी से दो वारंटीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल इस संबंध में जानकारी देते हुए डाला चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में रविवार को दो वारंटियों में विनोद पुत्र मिक्खू निवासी बउली डाला, व धर्मू बैगा पुत्र लाल बहादुर बैगा निवासी चुनियरा, डाला, थाना चोपन सोनभद्र को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।