संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
निर्वाचन/मतदाता सूची से सम्बन्धित जानकारी/शिकायत हेतु 1950 पर करे काॅल-उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
सोनभद्र।उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं 403-दुद्धी (अ०ज०जा०) विधानसभा के उप निर्वाचन-2024 के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है। भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर की स्थापना की गयी है, जिसका टोल फ्री नम्बर 1950 है तथा ई-मेल आई०डी० कबबेवद2024/हउंपस.बवउ है। निर्वाचन एवं मतदाता सूची से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत 1950 पर फोन द्वारा तथा लिखित रूप में ई-मेल आई०डी० कबबेवद2024/हउंपस.बवउ पर किया जा सकता है।