संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सलखन सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुनगा टोला मुख्य सोन पम्प नहर भठवां पुलिया स्थित हजरत अलाउद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 5 अप्रैल को उर्स मेला का आयोजन बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त सम्बंध में उर्स कमेटी के मुख्य मुस्तफा,राजनाथ यादव ने बताया कि हज़रत अलाउद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का भीड़ दोपहर शाम तक चलता रहा।गागर चादर की जलुश मस्जिद से लेकर सलखन मुख्य बाजार होते हुए समाप्त किया गया।भण्डारा के साथ रात में कब्बाली का आयोजन किया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मुस्तफा भाई, अब्दुल कलाम, मुन्ना भाई, अब्दुल,सलीम,असलम बाबु खां शर्फ उद्दीन बबलु इत्यादि लोग उपस्थित थे।