संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16 मार्च, 2024 द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए कार्यक्रम निर्गत किया गया है, जिसके अन्तर्गत 80-रावर्टसगंज (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 का निर्वाचन सप्तम् चरण में निर्धारित किया गया है, कार्यक्रम के समय-सारिणी निर्धारित की गयी है, उन्होंने बताया की निर्वाचन की अधिसूचना की तिथि 07 मई 2024 (मंगलवार) को, नाम निर्देशन हेतु अन्तिम तिथि 14मई 2024 (मंगलवार) को, नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु तिथि 15 मई 2024 (बुधवार) को, नाम वापसी हेतु अन्तिम तिथि 17 मई -2024 (शुक्रवार) को, मतदान की तिथि 01 जून 2024 (शनिवार) को, मतगणना की तिथि 04 जून,2024 (मंगलवार) को निर्धारित है, वह तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करा लिया जाये 06 जून, 2024 (बृहस्पतिवार) को निर्धारित की गयी है, उक्त कार्यक्रम के अनुसार ही 80-रावर्टसगंज (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रक्रिया की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम 16 मार्च, 2024 को घोषित करने के उपरान्त जनपद में धारा-144 एवं आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है।