संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
सोनभद्र: रेणुकूट मे स्थित आदित्य बिरला सन लाइफ का ऑफिस पिछले 18 साल से लोगो को सर्विस देता आ रहा है, आदित्य बिरला सन लाइफ रेणुकूट शाखा का नवीनीकरण रेणुकूट हिंडालको इंडस्ट्री के COO नागेश सेट्ठी ने फीता काटकर किया ।इस अवसर पर शाखा मे महारुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया गया जिसमे विंध्याचल के पंडित आचार्य पंडित लाल साहब मिश्र व अन्य आचार्यगणों ने विधिवत पूजा किया । मुख्य अतिथि हिंडालको इंडस्ट्री के COO नागेश सेट्ठी, अति विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक पिपरी अमित कुमार, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर धर्मवीर तिवारी रहें एवं विशेष अतिथि रिजनल हेड जयेश चतुर्वेदी, रिजनल एच.आर. कामरान खान रहें। कार्यक्रम मे हिंडालको इंडस्ट्री के COO नागेश सेट्ठी ने कहा – आदित्य बिरला कैपिटल और आदित्य बिरला हिंडाल्को दोनो भाई-भाई की तरह रेणुकूट में आगे कार्य करेंगे और एक दूसरे का हाथ बटाएंगे , नागेश जी ने आगे कहा कि आदित्य बिरला कैपिटल जिस तरह से कार्य कर रहा है मेरा पूरा सहयोग रहेगा। पिपरी सीओ अमित कुमार ने बीमा जागरूकता पर जोड़ देते हुए कहा की आदित्य बिरला सन लाइफ कम्पनी जिले मे फाइनेंसियल सेक्टर मे अलग पहचान रखती है और लोगो को सेवा प्रदान कर रही है साथ ही साथ फ़्रॉड से सम्बंधित लोगो को जागरूक करें एवं सबको बीमा अधिकृत सलाहाकार से लेने को कहा। रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह ने बीमा के बारे मे जागरूक करते हुए सभी को बीमा लेने के बारे मे बताया ताकि बुरे वक़्त पर बीमा राशि से परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान हो सके। पूर्व BJP जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा की जैसे सबसे पहले भगवान सूर्य दिखाई देते वैसे ही आदित्य बिरला सन लाईफ भी सबसे पहले दिखेगा एवं शाखा की उन्नति के लिए वो हमेशा तत्पर और सहयोग के लिए आगे आएंगे रीजनल हेड जयेश चतुर्वेदी ने बताया की कैसे पहले आदित्य बिरला रेणुकूट शाखा पूरे भारत में नंबर एक कि शाखा हुआ करती थी और fY में 5000 से 6000 पॉलिसी किया करती थी आगे से भी ब्रांच को बढ़-चढ़ कर और अच्छा कार्य करना है उसके लिए हर तरह का सहयोग देने को तत्पर होंगे सभा का संचालन ब्रांच हेड राहुल मिश्रा ने किया और बताया की कैसे आदित्य बिरला सन लाईफ अपने कस्टमर्स का क्लेम 3 घंटे और 4 घंटे के अंदर अंदर सैटल कर रहा है , मिश्रा ने कहा की उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को फाइनेंशियल प्रोटेक्शन प्रदान करना और हर घर बीमित हो ऐसा करने का है इस मौके पर ब्रांच के मैनेजर्स भी उपस्थित रहे जिसमे मुख्यतः ऋषि झा (बिजनेस डेवलोपमेन्ट मैनेजर), इंदर सिंह(बिजनेस पार्टनर), संदीप कुमार, प्रतिभा त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहें।