संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर सभी ने सपा जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त
किया।
घोरावल/सोनभद्र। समाजवादी युवजनसभा का विधानसभा अध्यक्ष घोरावल बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सयुस प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी, जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष बबलू धांगर एवं कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की सपा कार्यालय पर एक दूसरे मिठाईखिलाते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर युवजनसभा जिलाध्यक्ष बबलू धांगर ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी संतुति करके पुनः युवजनसभा का विधानसभा अध्यक्ष बनाया हैं इससे युवाओं में खुशी और संगठन को मजबूती मिलेगा हम सभी युवजनसभा के कार्यकता इमानदारी तन-मन से लगकर 2024 में लोकसभा प्रत्याशी को सोनभद्र से जिताकर भेजने में कोई कोर-कोसर नहीं रखेंगे। खुशी और बधाई देने वालों में मनीष यादव, शिवशंकर पासवान, राहुल पटेल, गणेश यादव,इन्द्रजीत पाल,आरिफ अंशारी, शिवम् मौर्य, सीताराम पाल, विनोद पांडेय, विकास सोनकर, चन्द्रभूषण यादव, फिरोज हाशमी, अहमद रज़ा, सद्दाम हुसैन,