संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट सोनभद्र। नगर के वरिष्ठ नागरिकों की एक बैठक का आयोजन अभय ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में हिंडाल्को अस्पताल के समीप अतिथि गृह में आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ बब्बन सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में वरिष्ठ नागरिकों का सामाजिक जीवन में बहुत ही महत्व है वरिष्ठ लोगों को सेवानिवृत्ति के बाद खुद को और भी सक्रिय बनाने की जरूरत है उन्हें निष्क्रिय नहीं होना चाहिए घर परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगों को सही सलाह देकर उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित करना चाहिए साथ ही अपने दिनचर्या सही करके अपने सेहत का भी ख्याल रखना चाहिए। बैठक में समिति के प्रबंधक अभय भार्गव ने कहा कि 60 वर्ष के बाद आदमी खुद को कमजोर और असहाय महसूस करने लगता है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए हम सभी को 60 वर्ष की उम्र के बाद और भी ज्यादा सक्रियता से समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए। हमें अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर परिवार और समाज को बेहतर दिशा दिखानी चाहिए ताकि समाज आगे बढ़ सके साथ-साथ हमें अपने उम्र के लोगों के साथ मिलकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए जिससे हमारी सक्रियता बनी रहे। इस दौरान साधू सिंह, आरके सिंह, शंकर सोनी, बैजनाथ यादव,आर एन सिंह समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश पांडेय ने किया।