संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 24.02.2024 को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा अलग-अलग अभियोगों से सम्बन्धित 03 नफर वारण्टीगण (02 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता) को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण/अभियुक्तागण का विवरण-*
1.सीताराम पुत्र रामपदारथ, निवासी बीडर, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2.सरस्वती पत्नी सीताराम, निवासी बीडर, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
3.मुद्रीका पुत्र रामखेलावन, निवासी अमवार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.व0उ0नि0 काशी सिंह कुशवाही, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 अजय सिंह, का0 रमण सिंह, म0का0 प्रिया यादव, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।