संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
ओबरा सोनभद्र। नगर पंचायत ओबरा के नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी को युवजन सभा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किए जाने पर एक सम्मान समारोह नगर कमेटी ओबरा के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुनील पवार एवं संचालन नगर महासचिव सत्येन्द्र मोहन ओझा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी ने कहा कि हम पर जिस तरह का विश्वास समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी एवं युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद जी ने किया है हम उनके विश्वास को कायम रखते हुए पार्टी के हीत में सदैव काम करेंगे एवं समाजवादी के कारवां को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष मुनीर अहमद रहे। उन्होंने कहा कि श्री मति चांदनी देवी जी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किए जाने पर पार्टी को मजबूती मिलेगी एवं महिलाओं को जोड़ने में मदद मिलेगी, कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरेश यादव राष्ट्रीय सचिव छात्रसभा, अशोक यादव, खुर्शीद अहमद, सभासद अजीत कनौजिया सभासद, राकेश चन्द्र वंशी मुस्तफा रजा, मुकेश जायसवाल, सोनू यादव, हेमबहादुर थापा, शादाब अहमद, राकेश यादव, नागेन्द्र यादव, नितेश कुमार, विवेक श्रीवास्तव सचिन चौहान एवं पार्टी के बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।