संवाददाता। अमरनाथ।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी दुद्धी सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 16.02.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 33/2024 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित अभियुक्त सुरेश खरवार पुत्र बैजनाथ खरवार, निवासी बघाडू जरहर टोला, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 28 वर्ष को आज दिनांक 16.02.2024 को समय 15.30 बजे कल्पना स्कूल बघाडू से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सुरेश उपरोक्त की निशांदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आलाकतल 1 फावडा को अभियुक्त के घर के पीछे गेहूं के खेत से बरामद किया गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत किये जाने हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*प्रकरण का संक्षिप्त विवरण-* अवगत कराना है कि दिनांक-15.02.2024 को थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बघाडू में घरेलू कलह को लेकर अभियुक्त सुरेश खरवार उपरोक्त द्वारा अपने पिता बैजनाथ खरवार की हत्या कर दी गयी थी। उक्त घटना का अनावरण करते हुए थाना दुद्धी पुलिस द्वारा हत्या कारित करने वाले व्यक्ति सुरेश खरवार उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
1.सुरेश खरवार पुत्र बैजनाथ खरवार, निवासी बघाडू जरहर टोला, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 28 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण–*
एक अदद फावडा बरामद ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
01.थानाघ्यक्ष नागेश कुमार सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
02.उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
03.हे0का0 अजय सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र।
04.हे0का0 चन्दन सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
05.का0 ओमप्रकाश यादव, थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।