संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज ।
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र से होते हुए कोन व हाथीनाला से दुद्धी चलते वाली टीपर बिना परमिट के पासरो द्वारा संबंधित विभाग के कुछ लोगों के साथ साठ गाठ कर बड़े ही धड़ल्ले से सड़क पर सरपट दौड़ा रहे है जहां संबंधित विभाग मौन है? सुत्रो की मानें तो डाला क्रशर क्षेत्र से वैगर परमिट (MM-11) गिट्टी के काला बाजारी में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा टिपर लिप्त है जिसके मालिको की बल्ले बल्ले है, आये दिन वर्षों से बिना रोकटोक मनमाने ढंग से टिपरो के संचालन से कुछ लोगों के लाखों की इनकम माध्यम बन चुका है। भले सरकार को करोड़ों का नुकसान हो जाय। इसका फर्क किसी बिभाग को नही पड़ता। सूत्रों की माने तो डाला से तेलगुड़वा होकर कोन थाना क्षेत्र, हाथीनाला होकर दुद्धी रेनुकूट जाने वाले ओवर लोड टिपर गिट्टी लेकर अपने गंतव्य को जाता है। लेकिन कोई पूछने वाला नही है। जिसका कुछ बिशेष पासर भी नियुक्त है। जो महीने की वसूली में मस्त है । जिसका लाखो वसूली होती है । बीते 12 जनवरी को लगभग 5 ओवर लोड गिट्टी लदी टिपरो को चोपन थाना अंतर्गत नौटोलिया में खड़ा करा कर वसूली किया गया जिसमें प्राइवेट व्यक्ति को सामने खड़ा कर खेल खेला जा रहा है। बिना रोकटोक बिना परमिट के टिपर आये दिन महीना देने के बाद बेखौफ धड़ल्ले से चल रहे है। जिस सम्बन्ध में शिकायत पर बताया जाता है की जांच समय-समय पर हो रही है। पकड़े जाने पर कार्यवाही होती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज विभाग की भूमिका सन्दिग्ध है। जिसका परमिट चेक करने के लिए खनिज विभाग का डाला शाहिद स्थल से 100 मीटर आगे चेक पोस्ट भी लगा है। जहां वसूली में व्यवधान न हो इसलिए ताला लगा रहता है।