संवाददाता। मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा के समीप एक कार खड़ी हाइवा में पीछे से अनियंत्रित होकर घुस गई जिसमें दुल्हा दुल्हन सहित चार लोग घायल हो गएl प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर लगभग चार बजे एक कार जो गुरमुरा बाजार से लगभग सौ मीटर दूर पर एकाएक अनियंत्रित होकर पहले से रोड किनारे खड़ी हाइवा में बिजली के खम्बे से टकराते हुए पीछे से जा घुसी जिसमें कार में बैठे दुल्हा दुल्हन सहित चार लोग घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से टोलप्लाजा एम्बुलेंस के द्वारा चोपन सीएचसी भेजवा दिया गया l घायलो मे जय बजरंग सिंह पुत्र रामप्यारे सिंह, (38), अंजू सिंह पत्नी जय बजरंग सिंह (35), आकांक्षा सिंह पत्नी मोहित सिंह (26), मोहित सिंह पुत्र सुभाष चंद्र सिंह (28) सभी निवासी बैढ़न मध्य मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं l जो शादी करके लौट रहे थे l वही बताया जा रहा कि दुल्हन को गंभीर चोट लगी हैं l