संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
★ पुण्यतिथि पर इग्यारह सौ जरूरतमंदों में किया गया कंबल वितरण
चोपन सोनभद्र। शनिवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र शास्त्री की पांचवीं पुण्यतिथि उनके निवास स्थान शास्त्री गार्डन में मनाई गई । जिसमें रेणुकापार भाठ क्षेत्र से हजारों की तादाद में आदिवासी, गिरीवासी, वनवासी लोग इकट्ठा हुए।लोगों ने स्व0 शास्त्री जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर एक सभा का भी आयोजन किया गया तथा लगभग इग्यारह सौ जरूरतमंदो में कंबल वितरित किया गया । वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव ने उनके साथ के अपने कई संस्मरण सुनाए और कहा कि वह अपने जीवन काल में न कभी नींद की चिंता करते थे न खाने की ना नहाने की वह चिंता करते थे तो सिर्फ जंगल क्षेत्र में रहने वाले वनवासी गिरीवासी लोगों के विकास की । आधी रात को भी यदि उनके दरवाजे पर कोई पहुंचता था तो उस समय भी उसके पीड़ा को दूर करने के लिए शास्त्री हर संभव प्रयास करते थे। इसी प्रकार सभा को प्रसिद्ध कवियत्री रचना तिवारी, पूर्व प्रधान उदय नारायण पाण्डेय सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया । जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी द्वारा सभा के पश्चात दूर दराज के जंगल पहाड़ से आए गरीबों के लिए कंबल की व्यवस्था की गई थी जिन्हें संजीव तिवारी तथा उनके सहयोगियों द्वारा वितरित किया गया और सहभोज करने के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।