संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
● विवाह सामान घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की सीएम से मांग।
● आईपीएफ ने मुख्यमंत्री को किया ट्वीट।
सोनभद्र, 1 फरवरी 2024, जनपद में मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत हुई शादियों के सामान में किए गए घोटाले ने एक बार फिर इस बात को साबित किया है कि यह जनपद विकास मदों की लूट का चारागाह बना हुआ है। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर ने आज मुख्यमंत्री को ट्वीट कर इस घोटाले की अपनी निगरानी में उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषी व्यक्तियों व संस्था को दंडित करने की मांग की है। प्रेस को जारी अपने बयान में आईपीएफ नेता ने कहा कि यहां की नदी, पहाड़, जंगल सबकी चौतरफा लूट हो रही है। जनता के विकास के लिए आए हुए धन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। यह हतप्रभ कर देने वाली घटना है कि समाज कल्याण राज्य मंत्री के जनपद में मुख्यमंत्री विवाह योजना में इस तरह के घोटाले को अंजाम दिया गया। विवाह के लिए आए हुए लोगों को चांदी की पायल की जगह स्टील की पायल पकड़ा दी गई और किसी भी उच्च अधिकारी ने इसकी जांच करना उचित नहीं समझा। जांच में इस बात को भी देखा जाना चाहिए कि समान आपूर्ति का टेंडर दिल्ली की फर्म को किसके इशारे पर दिया गया। जिसके कहने पर यह टेंडर हुआ है उसको भी दंडित किया जाना चाहिए।