संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे गोवध/पशुक्रुरता निवारण अधिनियम अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सोनभद्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में दिनांक 01.02.2024 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा मुखबर की सूचना पर झारखण्ड बैरियर के पास से वध हेतु ले जा रहे कुल 07 राशि गोवंश बरामद किया गया तथा मौके से 03 नफर अभियुक्त 1. मोहन साव पुत्र स्व0 श्याम सुन्दर साव, निवासी सनडा, थाना अम्बा, जनपद औरंगाबाद (बिहार) 2. रवीन्द्र यादव पुत्र स्व0 शिव यादव, निवासी लगुराही, थाना हरिहरगंज, जनपद पलामू (झारखण्ड) 3. भुलेटन साव पुत्र केश्वर साब, निवासी सोनार खाप, थाना कुटुम्बा, जनपद औरंगाबाद, (बिहार) को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विण्ढमगंज पर मु0अ0सं0-16/2024 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत की विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.मोहन साव पुत्र स्व0 श्याम सुन्दर साव, निवासी सनडा, थाना अम्बा, जनपद औरंगाबाद (बिहार)।
2.रवीन्द्र यादव पुत्र स्व0 शिव यादव, निवासी लगुराही, थाना हरिहरगंज, जनपद पलामू (झारखण्ड)।
3.भुलेटन साव पुत्र केश्वर साब, निवासी सोनार खाप, थाना कुटुम्बा, जनपद औरंगाबाद, (बिहार)।
*बरामदगी का विवरण-*
1.07 राशि गोवंश बरामद ।
2.एक अदद पीकप नं0- (BR26 GB8035) बरामद ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
2.नि0अ0 शमशेर यादव, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र।
3.हे0का0 जगदीय यादव, का0 आशीष यादव, का0 अखण्ड प्रताप यादव, थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र ।