संवाददाता। अनुपम चौबे।
जुगैल /सोनभद्र -चोपन ब्लॉक अंतर्गत चतरवार न्याय पंचायत वार विद्यालयों मे वार्षित उत्सव मनाया गया! ग्राम पंचायत जमुअल उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन दरोगा अरविन्द व पंडित कमला प्रसाद शुक्ला उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नितेश्वर शुक्ला ने की। प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक गीत, लोक नृत्य, कविताएं, पर्यावरण जागरूकता, समूह गान, स्वच्छता गीत की प्रस्तुति दी। स्कूल मे छात्रों को हर माह एक परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसकी अध्यक्षता शिक्षक अनुज मौर्या व सतीश के द्वारा की जाती है इसमे प्रथम आने वाले छात्र छात्रा को पुरस्कृत भी किया जाता है जिससे बच्चों मे पढ़ाई के प्रति लगन बढ़ती है स्कूल मे कुल बच्चों की संख्या 140 है पुरे सत्र मे सबसे ज्यादा उपस्थित होने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया! जिसमे कक्षा 6 मे पढ़ने वाला एक छात्र जिसका नाम श्लोक है वह 8 किलोमीटर दूर छिवलहवा से पहाड़ी के पार से रोजाना स्कूल आता है और उपथिति मे प्रथम स्थान लाकर सावित किया की स्कूल दूर भले हो लेकिन स्कूल जाना हो, पड़ना हो तो स्कूल पास मे है!कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी संख्या मे अभिभावक मौजूद रहे!