संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उ0प्र0 स्वतंत्र देव सिंह ने आज जनपद सोनभद्र में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लघु सिंचाई विभाग द्वारा चुर्क क्षेत्र के सिल्थरी में निर्मित/निर्माणाधीन कूप का स्थलीय निरीक्षण किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कूप के निर्माण से आस-पास के फसलों की सिंचाई के लिए बेहतर साधन किसानों के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिससे किसान को अपने फसलों से अधिक उत्पादन करते हुए आमदनी बढ़ाने के साथ ही पानी की उपलब्धता बनी रहेगी। इस कूप के निर्माण से गर्मी के दिनों में भी लोगों को पानी से काफी राहत मिलेगी। इसी प्रकार से मंत्री, जल शक्ति विभाग ने भ्रमण के दौरान विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत परसोनाकला के वार गांव जन चैपाल का आयोजन किया गया, मंत्री जी का पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आयोजित जनचैपाल के दौरान मंत्री जी ने उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से मिल रहे लाभों के सम्बन्ध में जानकारी प्र्राप्त की और केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत चलायी जा रही परियोजना हर घर नल से जल की स्थिति का भी जायजा लिया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि जनपद के प्रत्येक नागरिकों को जहां पेयजल की संकठ से जुझना पड़ता था, आज ऐसे घरों के लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराना है, पानी की किल्लत से किसी भी नागरिकों को अब परेशानी नहीं उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पाईप लाईन बिछाने का कुछ कार्य शेष रह गये हैं, उन स्थानों पर जल्द से जल्द कार्य को पूरा कराते हुए पानी उपलब्ध कराने का काम किया जाये, इसमें किसी प्रकार की समस्या शिथिलता न बरती जायें, इसके लिए उन्होंने टंकी से पानी उपलब्ध कराने के लिए तैनात टेªनरों के स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जन चैपाल में मंत्री जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं जैसे शौचालय, निःशुल्क गैस कनेक्शन, बिजली, आयुष्मान कार्ड, आवास आदि देने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है, जिससे यहां के असहाय व गरीब जनता को किसी प्रकार की समस्या न होने पायें, उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे आगे की शिक्षा में रूकावट न आ पायें, इसी प्रकार से महिलाओं को सशक्त व सुरक्षा के दृष्टिगत जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है, जिससे महिलाओं को समान अधिकार मिल सके, सामूहिक विवाह, बैंकों में बचत हेतु खाताा खुलवाया जा रहा है, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से लाभान्वित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने का काम अवश्य करें, जिससे बच्चें शिक्षित होकर आगे की शिक्षा जारी रखते हुए अच्छे समाज का निर्माण करने में सहयोगी बनें। आज कल के लोग जमीन व छोटी- मोटी विवाद को लेकर थाने व कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते हैं, शिक्षा व विकास को समझ नहीं पाते हैं, जिससे आगे चलकर परिवारजनों को काफी दिक्कते उठानी पड़ती है, इससे बचने की जरूरत है। उन्होंने ग्राम प्रधान से अपील करते हुए कहा कि गांव में शराब पीने वाले को चिहिन्त करते हुए उन्हें समझाया जाये और शराब पीने से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी जाये और अच्छे समाज का निर्माण करने में सहयोग की भावना रखने पर बल दिया जाये। इसी प्रकार से मंत्री जी ने धंधरौल बाॅध का स्थलीय निरीक्षण किये और बाॅध से पानी छोड़ने की स्थिति का जायजा लिये, इस दौरान उन्होंने काफी दिनों से बाॅध के रिसाव की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्य प्रबन्ध के निर्देश सम्बन्धित को दियें, उन्होंने बाॅध पर आवागमन को देखते हुए पक्की सड़क बनाने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। इस मौके पर विधायक सदर भूपेश चैबे, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत चैबे, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा देवेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष रमेश पटेल, जिला महामंत्री राम चन्द्र निषाद, मीडिय प्रभारी तिवारी, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अनुराग शर्मा, अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) आशुतोष दूबे, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, उप जिलाधिकारी सदर निखिल यादव सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।