खेल से मानसिक शारीरिक विकास को मिलता है बढ़ावा
म्योरपुर ब्लॉक के करचा टोला में 26 टीमों ने किया प्रतिभाग
संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मधुबन के करचाटोला में सोंती देवी शिक्षण संस्थान के प्रांगण में दो दिवसीय अन्तर्राजिय वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को देर शाम गाजीपुर ने कोरहथा घोरावल को 2-1 से हरा कर ट्राफी अपने नाम किया।
आयोजन समिति के सदस्य प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 ग्रामीण और 8 शहरी क्षेत्र की टीमें भाग ली ।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड,ग्राम प्रधान बर्फी लाल और ग्राम प्रधान लिलासी रामनरेश जायसवाल ने विजेता को 8100 तथा उप विजेता टीम को 5100 रुपए नगद पुरस्कार और ट्राफी दिया।मुख्य अतिथि सिंह ने कहा की ग्रामीण अंचल में इस तरह का आयोजन खिलाडियो के मनोबल बढ़ाने वाला है।
यह केवल मनोरंजन के लिए नही बल्कि खेल से शारीरिक मानसिक विकास भी होता है।और भाई चारा को बढ़ावा मिलता है।मौके पर सुधीर कुमार,रविकांत एडवोकेट, लखन राम जंगली,हरिनारायण, कमलेश,कमेंट्रेटर अमरेश कुमार,पप्पू कुमार सहित हजारो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।