संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र। पूरे देश में जश्न का माहौल आखिर क्यों ना हो, एक ऐसा शुभ मुहूर्त का वह अलौकिक, अद्भुत, और अविस्मरणीय क्षण सोमवार के दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों के रूप में दर्ज किया जा चुका है।जी हां बात अयोध्या में प्रभु श्री राम के विराजने के अवसर पर गांवो व कस्बो में भव्य शोभा यात्रा एवं प्रभु श्री राम के जय घोष से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा जगह-जगह मंदिरों में कहीं हनुमान चालीसा का पाठ तो कहीं सुंदरकांड का पाठ तो कहीं प्रभु श्री राम की कथा का वर्णन ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो पूरा भारत देश इस अद्भुत, अलौकिक, पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा था
सन 1528 की भरपाई 22 जनवरी 2024 को अंततः परचम रूपी झंडा अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही साथ सनातन धर्म, हिंदुत्व शक्तियां, संत महात्माओं का सर गर्व से ऊंचा हो गया है।अदालत के हस्तक्षेप के बाद अयोध्या में भगवान राम विराजमान हो गए हैं।
जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी द्वारा आचार्य गणों की उपस्थिति के दौरान पूरी विधि- विधान से स्थापित किया गया हैं, इस दौरान नौडीहा के वासियों ने भी नव निर्मित हनुमान मंदिर से भव्य शोभा यात्रा का जुलूस पूरे नौडीहा गांव में भ्रमण करने के बाद हनुमान मंदिर परिसर नौडीहा सरजू चौबे के पास जाकर समाप्त हो गया है।इस दौरान मधुबन प्रधान बर्फिलाल,समाजसेवी प्रदीप कुमार,ब्लैकलीड कम्पनी के सभी कर्मचारी,भाजपा बूथ अध्यक्ष विंध्याचल व सुरेंद्र सिंह, हरिनारायण, वासदेव,कमलेश कुमार,अमित,संदीप,आदि समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।