संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। नगर में युवाओं द्वारा बच्चों के अंदर खेल भावना तथा उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें डाला की कई टीमों ने प्रतिभाग किया। कड़े मुकाबले में जीत कर फाइनल में पहुंचे अटैकर्स ब्वाय और यंग क्रिकेट क्लब के बीच आज फाइनल मुकाबला डाला स्थित मैदान पर करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाला चौकी प्रभारी संजय सिंह और अतिथि के रूप में रामू गौड़ आदि समाजसेवी सम्मिलित होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे चौकी प्रभारी संजय सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया तदोपरांत टाॅस करवाया गया जिसमें अटैकर्स ब्वाय के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। यंग क्रिकेट क्लब के कप्तान सोनू सिंह के टीम से पहले सूरज तथा ऋतिक ने टीम को एक मजबूत स्कोर पर खड़ा कर दिया और दस ओवर में पुरी टीम 68 रनों पर आल आउट हो गई। उसके बाद अटैकर्स ब्वाय की ओर से कप्तान हनुमान तथा विशाल ने मात्र तीन ओवरों में ही मैच का रुख बदल दिया लेकिन उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और पुरी टीम रनों का पीछा नहीं कर सकी और यंग क्रिकेट क्लब ने रोमांचक मुकाबले में यह मैच जीत लिया जिसमें मैन ऑफ द मैच कृष तथा मैन ऑफ द सीरीज राज को मिला। विजेता टीम को आयोजक मंडल द्वारा 5100 रू का नगद पुरस्कार व ट्राफी आदि से सम्मानित किया गया वहीं उप विजेता को 2100 रू और ट्राफी आदि से भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंशु पटेल, अदनान, प्रशांत पाल, संजय गुप्ता, सर्वेश पटेल, दिलशाद, चंदू नियाज़,आदि लोग उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन राकेश ने किया।