संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सलखन सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मध्य घाघर नदी में मगरमच्छ आ जाने से घाघर नदी के किनारे बसे बस्ती के लोगों में दहशत फ़ैल गई है। जिसकी जानकारी बस्ती के लोगों ने वन विभाग के सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत करा कर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया है। उक्त सम्बंध में महेंद्र भारती पुत्र स्व. रामविलास ने बताया कि प्रार्थी का घर घाघर नदी के किनारे गुरमा कालोनी पानी टंकी के समीप स्थित है जो छठ पर्व के अवसर पर घाघर नदी घाटों के सफाई हेतु मारकुंडी घाघर बैराज बांध को खोला गया था उसी दौरान घाघर बैराज बांध से एक मगरमच्छ आ गया था।जो प्रत्यक्ष देखा भी गया था। इसी दौरान तीन दिन पूर्व प्रार्थी का बकरियां घाघर नदी के किनारे चरने गई थी। उसी समय मगरमच्छ ने बकरियों के दो बच्चों को अपने आहार का निवाला बना लिया है।
उक्त घटना से घाघर नदी के किनारे रहने वाले बस्ती के लोगों में दहशत फ़ैल गई है। इस सम्बंध में परमहंस सिंह चन्दन सिंह नेत्रपाल पूर्व सभासद मदनमोहन यादव नारायण, शिवा लक्ष्मी देवी इत्यादि लोगों ने वन विभाग के सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत जिला अधिकारी से अविलंब स्थलीय निरीक्षण करा कर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया है।