संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला, सोनभद्र। जनपद में पड़ रही भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए ग्राम प्रधान एवं युवा समाजसेवी संगठन द्वारा गरीब व असहाय आदिवासी ग्रामीणों में तीन सौ कंबल का वितरण किया गया। ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके। शनिवार को पड़रछ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव एवं युवा समाज सेवी संगठन सतदवारी बीडीसी भालूकुदर, जगेश्वर यादव, रामनरेश गोड, संतोष पटेल, लखराज गोड, ब्रिज लाल, हरिनाथ टेलर, राम विचार, सिवनारायं, दल्लू, आदि लोगो के सहयोग से जरूरतमंद व असहाय बुजुर्गो में तीन सौ कंबल वितरण किया गया। वही ग्राम प्रधान अमरेश यादव ने कहा कि गरीबों की सेवा पुण्य का काम है। गर्म कपड़े के अभाव में असहाय व गरीब परेशान हैं। उन्हें राहत प्रदान करने के लिए कंबल दिया गया है।