विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के नंदगंज क्षेत्र स्थित लार्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड द्वारा सामाजिक सहभगिता की कड़ी में गुरुवार को निःशुल्क कंबल वितरण किया गया। इसमें रामपुर बंतरा, अतरसुआं, देवसिहां, श्रीगंज, धुवार्जुन, रेवसां, सिहोरी, शिकारपुर आदि गांव के प्रधानों को 30-30 कम्बल दिए गए, ताकि वो अपने गांवों में जाकर गरीबों में वितरित कर सकें। इसके अलावा कुछ सामाजिक संस्थाओं के लोग परिसर में पहुंचे और लोगों में वितरण के लिए कंबल प्राप्त किया। कंपनी द्वारा कुल 450 कंबल दिए गए। वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक आनंद कुमार राय ने कहा कि लॉर्ड्स डिस्टिलरी सामाजिक सहभागिता के तहत शिक्षा, पर्यावरण, गरीबों आदि के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके लाभ पहुंचाने का भी काम करती है। इस मौके पर महाप्रबंधक मनोज पाठक, सतीश कुमार, अमित कश्यप, जीसी रथ, धनंजय राय, दीनदयाल गुप्ता आदि रहे। वहीं कंबल लेने वाले प्रधानों में पंकज राय, अंकुर सिंह, मुन्ना यादव, राजेंद्र बिंद, जोखू पासी, गुड्डू बिंद, सोनू बिंद आदि रहे।