विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में सैदपुर के सिधौना निवासी अनिमेष मिश्र ने पूरे जिले में पहला स्थान पाकर सैदपुर का नाम रोशन किया है। जिले के एक महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विकसित भारत-2047 विषय पर भाषण दिया। जिसमें अनिमेष ने पहला स्थान पाया। अनिमेष के भाषण सुनकर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने उन्हें बधाई दी और कहा कि विकसित भारत के संकल्प में युवाओं की भूमिका अहम है। वरिष्ठ समाजसेवी कैलाशपति पांडेय, पूर्व एमएलसी डॉ. विजय यादव, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुन्नीलाल पांडेय, डॉ. सानंद सिंह आदि ने भी अनिमेष की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी।