संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
चोपन सोनभद्र। स्थानीय नगर में ग्राम देवता श्री लाखन वीर बाबा महाराज का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा बताते चलें कि जनवरी 13 और 14 को यह वार्षिक उत्सव मनाया जाता है जिसमें चोपन गांव हाइडल कॉलोनी चोपन बाजार चोपन बैरियर सहित इत्यादि जगहों से लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं वहीं 13 तारीख को अखंड हर कीर्तन की शुरुआत होती है व 14 तारीख को हरि कीर्तन समाप्त होने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है विशाल भंडारे में मुख्य रूप से खिचड़ी व पूरी का भोग चढ़ता है इस दौरान आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकान लगाकर मेले में चार चांद लगा देते हैं मेले में हजारों की संख्या में लोग आते हैं।