संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। उत्सव ट्रस्ट एवं जिला कारागार सोनभद्र के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस” के शुभ अवसर पर जिला कारागार सोनभद्र के परिसर में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर “रक्तदान उत्सव – रक्तदान युवा शक्ति के नाम” का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण करते हुए उनके जीवन, शिक्षाओं तथा भारत के युवाओं हेतु उनके संदेश एवं रक्तदान से होने वाले लाभ आदि विषय पर वरिष्ठ समाजसेवी गीता श्रीवास्तव (माता जेल अधीक्षक), जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, जेलर जगदंबा प्रसाद दुबे, उत्सव ट्रस्ट के संरक्षक स्वामी अरविंद सिंह, रक्तदान विभाग के निदेशक डॉ अजय कुमार शर्मा, सह निदेशक श्याम दुलारे साहनी, योगी संकट मोचन द्वारा प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात श्रीमती गीता श्रीवास्तव जी द्वारा फीता काटकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। सर्व प्रथम जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने रक्तदान किया। तत्पश्चात अन्य महिला- पुरुष अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर में कई महिला एवं पुरुष अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रथम बार रक्तदान किया। जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव व उनकी माता गीता श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बताया की रक्तदान से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है बल्कि स्वास्थ्य लाभ ही प्राप्त होता है। उत्सव ट्रस्ट के रक्तदान विभाग के निदेशक डॉ अजय कुमार शर्मा द्वारा बताया गया की रक्तदान से बिल्कुल ना डरें, रक्तदान महादान है, रक्तदान से किसी की जान बचती है और देश एवं देशवासियों की सच्ची सेवा होती है क्योंकि रक्त न तो किसी फैक्ट्री में बनता है और न ही किसी पेड़-पौधे पर उगता है। आवश्यकता के समय एक व्यक्ति द्वारा ही दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त दिया जा सकता है। रक्तदान जीवनदान है और रक्तदान करके देश व समाज की सच्ची सेवा की जा सकती है। उत्सव ट्रस्ट के संरक्षक स्वामी अरविंद सिंह ने बताया की 63 वर्ष की अवस्था के बावजूद वो स्वयं रक्तदान करते हैं और लगातार रक्तदान करने के कारण ही वह एकदम स्वस्थ एवं चुस्तदुरुस्त हैं, इसके लिए आवश्यक है कि आप सभी वर्ष में दो बार रक्तदान अवश्य करें। शिविर में कुल 20 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 13 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान करने वालों में नंद किशोर निषाद, उदय नारायण यादव, सुभाषचंद्र पाण्डेय, प्रमोद कुमार यादव, सौरभ श्रीवास्तव, अविनाश तिवारी, विपिन यादव, विपिन कुमार, महेश यादव, वीरेंद्र यादव, मनीष कुमार, देवेश मौर्या, अमरजीत यादव रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती गीता श्रीवास्तव (माता जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव), जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, जेलर जगदंबा प्रसाद दूबे सहित जिला कारागार के अन्य समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित उत्सव ट्रस्ट के रक्तदान विभाग के निदेशक डॉ अजय कुमार शर्मा, संरक्षक स्वामी अरविंद सिंह, योगी संकट मोचन सहित ब्लड बैंक रॉबर्ट्सगंज की टीम का विशेष योगदान रहा। सभी रक्त दाताओं को उत्सव ट्रस्ट की ओर से मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला कारागार सोनभद्र के परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम देश और प्रदेश के सभी जिला कारागारों के लिए प्रेरणात्मक संदेश है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला कारागार के सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों, सभी रक्तदानियों के निःस्वार्थ मानव सेवा को नमन करते हुए उत्सव ट्रस्ट परिवार की ओर से कोटिशः धन्यवाद दिया गया।