संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। ज्ञात हो कि विगत वर्ष गजट अनुसार तहसील मुख्यालय निर्माण हेतु ५९ दिनों तक सोनांचल बार एसोसिएशन के बैनर तले अनेक संगठन एवं आमजन मानस आंदोलनरत रहे साथ ही २३ दिन की भूख हड़ताल आंदोलनकारियों द्वारा की गई तत्पश्चात प्रशासन द्वारा ओबरा तहसील मुख्यालय हेतु बिल्ली मारकुंडी स्थित ओबरा नगर पंचायत अंतर्गत भूमि का चयन किया गया, इसी संदर्भ में आज अध्यक्ष सोनाचल बार एसोसिएशन कपूरचंद पांडे की अध्यक्षता एवं महामंत्री दिनेश दुबे के संचालन में एक सभा का आयोजित किया गया तथा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जीसमें यह मांग की गई की गजट अनुसार चयनित भूमि पर यथाशीघ्र तहसील मुख्यालय के स्थाई भवन का निर्माण आरंभ किया जाए, इस अवसर पर रमेश चंद्र मिश्रा पुष्पराज पांडे, धर्मेंद्र सिंह रामपाल शास्त्री एसके चौबे अनिल मिश्रा उमेश शुक्ला नसीम खान अर्जुन शर्मा अवधेश अग्रवाल संजय पांडे मनीष मिश्रा मुकेश तिवारी राजेश गौतम कौशल पांडे चंद्रकांत शर्मा हरेंद्र सिंह, अनिल कुमार श्रीनिवास तिवारी अनिल भारती आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।