संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
जनपद के विभिन्न आकर्षणों, पौराणिक पूरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण तथा संवर्धन पर किया गया विचार।
पर्यटन संभावनओं से परिपूर्ण स्थलों के पर्यटन क्षेत्रों के विकास हेतु कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजना किया जाये सुनिश्चित- जिलाधिकारी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक की, इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि अधिकारियों एवं महान भिवगढ़ से सुझाव प्राप्त करते हुए जनपद की एक बेहद कार्य योजना तैयार कराई जाए, जिसमें विभिन्न पर्यटन स्थलों का एक वर्क प्लान बनाकर उसमें प्राथमिकता वाले कार्य को संबंधित विभाग के साथ बैठक कर उनके कराए जाने वाले कार्यों का चयन किया जाये। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एक अलग से प्रस्ताव आर्किटेक्ट के माध्यम से तैयार कर मेरे स्तर से पत्र के साथ शासन को वित्तीय एवं प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए प्रेषित किए जाने हेतु पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस मौके पर उन्होंने जनपद के विभिन्न आकर्षणों, पौराणिक पूरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण तथा संवर्धन पर विचार विचार- विमर्श किया गया, पर्यटन संभावनओं से परिपूर्ण स्थलों के पर्यटन क्षेत्रों के विकास हेतु कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया। बैठक के दौरान जनपद के विभिन्न पर्यटन एवं सांस्कृतिक स्थलों को प्रमुख स्थलों से जुड़े व्यक्तियों कलाकारों एवं स्थानीय समुदाय के आर्थिक विकास प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार साधनों का सृजन किये जाने पर विचार-विमर्श करते हुए पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास के लिए नये क्षेत्रों की पहचान करने पर भी बल दिया गया। भारत सरकार व राज्य सरकार की पर्यटन एवं सांस्कृति के क्षेत्र में संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने, मेरा गांव मेरा धरोहर युवा पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन, इकोटूरिज्म, एग्रो टूरिज्म को बढ़ावा देने से सम्बन्धित योजनाओं, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से छात्र- छात्राओं को पर्यटन के लिए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम तैयार कराये जाने, जनप्रतिनिधिगण से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, पर्यटन अधिकारी ब्रिजेश यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबि प्रसाद, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।