संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
प्रसव पूर्व जाॅच, टीकाकरण, नसबन्दी प्रक्रिया में शिथिलता बरतने वाली आशा बहुओं को नोटिस जारी कर सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाये सुनिश्चित- जिलाधिकारी।
प्रशिक्षण में शिथिलता बरतने पर नोडल अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के दिये निर्देश।
गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जाॅच में कमी पायी जाने पर जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करने के दिये निर्देश।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन न पाये जाने पर नगवां,चोपन, घोरावल, म्योरपुर के चिकित्सा अधीक्षक को हटाने के दिये निर्देश।
जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर केकराही व चतरा चिकित्सा अधीक्षक के एक दिन के वेतन भुगतान पर लगायी रोक।
जिलाधिकारी ने नसबन्दी के भुगतान में शिथिलता बरतने पर प्राचार्य मेडिकल कालेज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को स्पष्टीकरण जारी करने के दिये निर्देश।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कल सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किये जाने के लिए दिये जाने वाले प्रशिक्षण के प्रगति की समीक्षा की तो, स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित प्रशिक्षण की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण हेतु नामित सभी नोडल अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने की निर्देश दियें, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व की जाने वाली जाॅच की प्रगति की समीक्षा की तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जाॅच की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर करने हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की तो नगवां,चोपन, घोरावल, म्योरपुर में स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित कार्यों की मानीटरिंग व प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहाकि इन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात चिकित्सा अधीक्षकों के स्थान पर किसी अन्य चिकित्सा अधीक्षकों की तैनाती की जाये, जिससे कि शासन द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने नसबन्दी के भुगतान के प्रगति की समीक्षा की तो जिला संयुक्त चिकित्सालय में नसबन्दी में भुगतान की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य मेडिकल कालेज, सी0एम0एस0, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें। इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर केकराही के चिकित्सा अधीक्षक व चतरा के चिकित्सा अधीक्षक का एक दिन का वेतन काटने का का निर्देश दियें। इस दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराये जा रहे प्रसव के प्रगति की समीक्षा की तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सब सेन्टरों पर डिलेवरी की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव न कराकर घर पर प्रसव या अन्य प्राइवेट चिकित्सालयों में प्रसव को बढ़ावा देने पर रोक लगायी जाये और सभी आशा और ए0एन0एम0 की जिम्मेदारी तय करते हुए यह सुनिश्चित कराया जाये कि प्रसव सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सब सेन्टरों पर भी कराये जायें, घर पर प्रसव होने पर अनेकों प्रकार की समस्याएं होने की संभावना बनी रहती है, इसके लिए विभिन्न स्तरों पर मानीटरिंग सुनिश्चित की जाये कि घर पर प्रसव न होने पायें, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में आशा बहुओं द्वारा प्रसव, प्रसव पूर्व जाॅच, टीकाकरण, नसबन्दी प्रक्रिया में की जाने वाली भागीदारी की समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि विभिन्न ब्लाकों के ग्राम सभाओं में तैनात आशा बहुओं द्वारा इन योजनाओं में रूचि नहीं ली जा रही है और शिथिलता बरती जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहाकि कार्य में शिथिलता बरतने वाली आशा बहुओं को नोटिस जारी की जाये, यदि कार्य पद्धति में सुधार नहीं होता है तो उनके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें, कार्य में शिथिलता बरतने वाली व खराब प्रगति वाली आशा बहुओं में-घोरावल ब्लाक के ममता, राधा, रीता देवी साकेत, कृष्णावती देवी, कुमारी सावित्री देवी, म्योरपुर ब्लाक के लीलावती देवी, शाहनाज बेगम, शान्ती देवी, शबनम खातून, चन्द्रावती देवी, नगवां ब्लाक के रेखा देवी, अनीता, दुईजी, सुमन, शैला, राबर्ट्सगंज ब्लाक के गुजराती देवी, लालसा देवी, रीता देवी, देव कुमारी, सशीला देवी, बभनी ब्लाक के कुसुम देवी, नीलम देवी, चंचला देवी, तारा देवी, सुनैना देवी, चतरा ब्लाक के शिव कुमारी, उषा देवी, उषा देवी, कमलावती, धर्मशीला, चोपन ब्लाक के शिखा देवी, सोना देवी, हिरावती, सविता, मीना देवी, दुद्धी ब्लाक के आशा देवी, कुमारी सुनीता यादव, पूजा देवी, पवित्री देवी, पूनम देवी शामिल हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 आर0जी0 यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।