संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। विधायक ने उपसा प्लाई ओवर पर लगाई जा रही स्ट्रीट 100 लाइट का निरीक्षण किया , सोनभद्र के राबर्ट्सगंज नगर स्थित तीन किलोमीटर लंबे बने फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइट लगाने की कवायद शुरू हो गई है। सदर विधायक भूपेश चौबे ने बृहस्पतिवार को स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उपसा के अधिकारियों से स्ट्रीट लाइट के संबंध में जानकारी ली और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि सपा सरकार में फ्लाईओवर का निर्माण तो करा दिया गया, मगर इस पर जनसुविधाओं का ख्याल नहीं रखा गया। भाजपा शासन में जनहित के मुद्दों को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। तीन किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर पर प्रकाश व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं होने का मसला विधानसभा में उठाया गया था। मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेकर उपसा को फ्लाई ओवर पर प्रकाश की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। उपसा की तरफ से फ्लाई ओवर पर जगह-जगह जाली लगाया जा चुका है। बृहस्पतिवार से फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम भी शुरू हो गया। जिसका सदर विधायक ने स्थलीय निरीक्षण किया। उपसा के अधिकारियों ने विधायक को बताया कि फ्लाई ओवर पर कुल 100 स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगें। स्टेट हाइवे 5A नारायणपुर – हाथीनाला मार्ग पर बने ओवर ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य आज से प्रारम्भ हो चुका है तो संबंधित स्थल पर जाकर सोनभद्र सदर विधायक भूपेश चौबे ने कार्यों का निरीक्षण करते हुए तय समय में मानक पूर्ण कार्य करने का निर्देश भी दिया इस दौरान भूपेश चौबे द्वारा सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया कि जिस गाड़ी में लगा सपा का झंडा उसमे बैठा गुंडा कहते हुए बताया कि सुविधाओं के आभाव में आज तक किस प्रकार से लोगों को दो चार होना पड़ा । आपको बताते चलें की सोनभद्र मुख्यालय पर स्थित इस ओवर ब्रिज पर आज तक कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं वर्ष 2017 में संबंधित ब्रिज का उद्घाटन सपा सरकार में किया गया था उसी दौरान कुछ ही दिनों में एक बाइक समेत एक युवती व दो युवकों की जलाकर हत्या होने की बात भी उस वक्त काफी सुर्खियों में आई थी इसके पीछे भी ओवर ब्रिज पर अंधेरा होना बड़ी वजह माना गया था, तो वहीं आज तक उस घटना का कोई खुलासा भी पूरी तरह से नहीं हो सका इसके अतिरिक्त भी कई बाइक सवार लोगों की जा चुकी है जान। इसके बावजूद भी यहां पर प्रकाश की व्यवस्था होने में 6 वर्ष का समय बीत गया बरहाल माना जा रहा की इस लाइट के लगाए जाने से अब लोगों को काफी राहत भी मिलेगी देखना यह भी जरूरी होगा की यह लाइट लगाए जाने के कितने दिनों बाद तक आगे ठीक स्थिति में चल पाती है।