विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में सैदपुर तहसीलदार कार्यालय के बाहर गोंड युवाओं ने किया प्रदर्शन अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र की उठाई मांग, पुलिस भर्ती में होना है शामिल गोंड समाज का जाति प्रमाण पत्र अनुसूचित जनजाति अंतर्गत जारी करने को लेकर, गुरुवार को अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने सैदपुर तहसीलदार कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने मांग किया कि आगामी 16 जनवरी को होने वाली पुलिस भर्ती के पहले उन्हें जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए ।कि सैदपुर क्षेत्र के गोंड जाति के युवक बीते कई दिनों से तहसील कार्यालय पर चक्कर लगा रहे थे। उनके अनुसुचित जन जाति होने बाद भी उनको जारी नहीं किया जा रहा है इसके लिए सभी युवा वर्ग को इस समय पुलिस भर्ती में अवश्यकता है इसलिए अखिल भारतीय गोंड महासभा के सैदपुर अध्यक्ष शिव गोंड ने बताया कि केन्द्र सरकार ने 2022मेअनुसुचित जनजाति का दर्जा दिया है। इस सम्बन्ध में जिला अधिकारी को लिखित पत्रक दिया गया है। इस के बाद भी तहसीलदार महोदय ने आनाकानी कर रहे है।जातिप्रमाण के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। अजय, देवगन, राजेश, संदीप कुमार,बिशाला आदि लोग शामिल हुए थे।