विंध्य ज्योति गाजीपुर । शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाने के पुलिस ने एससीएसटी एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे 3 बदमाशों के घर पर धारा 82 के तहत कार्यवाही करते हुए पूरे गांव में मुनादी पिटवाई और उनके घर के बाहर नोटिस चिपकाया। थानाक्षेत्र स्थित मिर्जापुर रमजोतहा गांव में पूर्व में हुई घटना में सूरज राजभर पुत्र आशीष राजभर उसका सगा भाई राजन राजभर व राकेश राम पुत्र मुन्ना राम के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। न्यायालय में मुकदमा चलने के दौरान भी आरोपी फरार ही रहे। जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हो गया। इसके बावजूद वो हाजिर नहीं हुए तो न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस टीम उनके घर पहुंची और गांव में मुनादी कराकर डुगडुगी पिटवाई। कहा कि इसके बाद भी आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो उनके घरों की कुर्की की जाएगी। टीम में एसआई सुभाष चंद्र द्विवेदी, कां. मनीष कुमार, नागेश्वर वर्मा, रजाउल इस्लाम व मकां मनोज्ञा यादव रही।