विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाज़ीपुर जिले में नंदगंज थाना क्षेत्र के सौरम गांव के बघचउत बाबा मंदिर के पास बुधवार की रात में करेंट के चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई। सहेड़ी गांव निवासी मोती बिंद(34) सबुआ गांव में जंगी सिंह के यहां रहकर मजदूरी और उनका ट्रैक्टर चलाता था। बीते बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर ट्राली पर धान भरा बोरा लादकर राइस मिल धरवां जा रहा था।तभी बघचउत बाबा मंदिर के पास ट्राली से धान गिरने लगा। इसपर उसने ट्रैक्टर रोक कर ट्राली पर चढ़ कर धान का बोरा सही करने लगा। इसी बीच उसके ऊपर से 11 हजार बोल्ट का तार की जद में आ गया और ट्राली से नीचे गिर पड़ा। उसे मेडिकल कालेज गाजीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। अपने पीछे पत्नी सहित छह लड़कियां छोड़ गये है।पत्नी सुभावती के साथ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।