संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र। नौडीहा समाजसेवी रमेश कुमार सफाईकर्मी के द्वारा कड़कड़ाती ठंड में लाचार,असहाय व गरीबों को ठंड से बचाने के लिए म्योरपुर ब्लॉक के नौडीहा व मधुबन गांव में 221 कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
समाजसेवी रमेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सभी जरूरतमंदों को कंबल दिया,तथा कहा कि असहाय लोंगो को सेवा करना ही मेरा परम कर्तव्य है,कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है।इस मौके पर नौडीहा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप कुमार,मधुबन प्रधान बर्फ़ीलाल,पूर्व बीडीसी नंदू प्रसाद गौतम समेत सैकड़ो लोंग मौजूद रहे।