संवाददाता – विशाल गुप्ता।
बीजपुर ( सोनभद्र ) एनटीपीसी परिसर के सिरसोती सीआईएसफ गेट के पास सोमवार की सायं दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमे तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के पश्चात घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई। गेट पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी की सूचना पर एम्बुलेंस द्वारा घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया गया पर रास्ते मे ही घायल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अशीष कुमार त्रिपाठी ( 34 ) पुत्र गुलाब तिवारी निवासी एन एच 5 एनटीपीसी कालोनी, सोमवार की सायं बाइक से वैढ़न की तरफ से बीजपुर अपने घर आ रहे थे तभी सिरसोती सीआईएसएफ गेट के पास विपरीत दिशा से आ रहे गुलाब सिंह 28 वर्ष पुत्र हृदय सिंह निवासी औऱगाइं ( मध्य प्रदेश ) से आमने सामने ज़ोरदार टक्कर हो गई जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार गिर पड़े व तीन लोग घायल हो गए । तीनो को तत्काल एनटीपीसी के धन्वन्तरि चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां अशीष के सिर में गंभीर चोट लगने व अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण अन्यत्र रेफर कर दिया गया । पर अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते मे ही अशीष ने दम तोड़ दिया ।
मौत की खबर मिलते ही बीजपुर बाजार में शोक की लहर दौड़ गई ।