संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
डाला सोनभद्र। डाला नगर पंचायत में पांचवें स्थापना दिवस पर नपं कार्यालय में समारोह आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्षा फुलवंती कुमारी द्वारा की गयी पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी व सभासदों द्वारा 5 किलो का केक काटा गया । स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती देवी ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर आज ही के दिन तत्कालीन सरकार ने 31 दिसंबर 2019 को डाला नगर पंचायत को कोटा ग्राम पंचायत से पृथक कर बनाया गया था आज डाला नगर पंचायत विकास के पथ पर अग्रसर है विगत 5 वर्षों के कार्यकाल में नगर प्रशासन आमलोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होने के साथ ही उनके निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहा वहीं वरिष्ठ समाजसेवी सुगेनी प्रसाद ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद डाला नगर पंचायत का गठन हुआ। पांच वर्षों में हमें डाला नगर पंचायत में विकास की गंगा बही है चारों तरफ साफ सफाई प्रकाश की व्यवस्था पक्की सड़कें किए गए निर्माण कार्य स्वयं में शानदार है हमें नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करनी पड़ेगी सभी को जागरुक होना पड़ेगा अधिशासी अधिकारी देवहुती पांडे ने सभी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा की कस्बे के नागरिकों का समय-समय पर सहयोग प्राप्त हुआ है ,कस्बे को साफ स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास हमेशा जारी रहेंगे आगे इससे ज्यादा मेहनत कर नगर पंचायत को मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत बड़े बाबू ऋषि कुमार, दीपक, संजय, रत्नेश शर्मा, गोविंद, रवि कुमार,हनुमान सिंह, भैरो जायसवाल, शंभु गोंड़, राजेश्वर श्रीवास्तव, सुभाष पाल, राजकुमार जैन, मंगला प्रसाद जायसवाल, पारस यादव, विनय कुमार, विशाल कुमार, राजेश पटेल, अवनीश पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन धिरेंद्र प्रताप सिंह ने किया ।