संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र – जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अंतर्गत सोनभद्र में इम्पैनल्ड/ सूचीबद्ध (एजेंसी मेसर्स स्वजन फाउण्डेशन लखनऊ द्वारा 31 दिसम्बर 2023 को जनपद के विकास खण्ड – म्योरपुर के ग्राम डडीहरा, पाटी, पनारी, किरवानी, रनटोला, बेलहथि,कुलडोमरी,सेंदुर (करमा) जोगेन्द्रा, डाडहर, महरिकला, राजमिलान, अनजानी,पिंडारी, विकास खण्ड- रावर्ट्सगंज के ग्राम चिरुहली, बघनारी, बेलकप, कुरहुल, रेडिया ,तरवा, कुर्था, परसौटि, मरकरी, ओरगाई, कोटास, बड़गांव, पिपरी, सेमर, हरथर, सफ़रिपुर, कबरी, भड़काना, में टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक कर मेला प्रदर्शनी, जल जांच, शोसल मैपिंग, फ़िल्म प्रोजेक्टर, के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित आंगन बड़ी केंद पर पेयजल एवं स्वक्षता सम्बन्धित जागरूकता कराए जाएंगे। कार्यक्रम में ग्रामवासी को गुणवक्ता एवं मेहता के बारे में विस्तृत रूप में संस्था के अनिल कुमार एवं वरिष्ट ट्रेनरों द्वारा जानकारी दी जाएगी।